राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के लोगो को श्वसन संबंधी बीमारियों जैसे अस्थमा, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD), निमोनिया, और ब्रोंकाइटिस विमारी के मरीजों को इलाज के लिए नहीं जाना होगा देहरादून या अन्य शहरों में जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का उदघाटन सीएमओ डॉ बीएस रावत ने किया है। उदघाटन के मौके पर सीएमओ डॉ रावत ने बताया कि यह वार्ड जिले के निवासियों के लिए विशेष कर उन मरीजों की चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है, जो श्वसन संबंधी बीमारियों से पीड़ित हैं। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में श्वसन संबंधी समस्याएं आम हैं, खासकर सर्दियों के मौसम में जब ठंड और उच्च क्षेत्र होने के कारण सांस लेने में कठिनाई हो ऐसे में यह रेस्पिरेटरी वार्ड स्थानीय समुदाय के लिए एक बड़ी राहत प्रदान करेगा। रेस्पिरेटरी वार्ड की स्थापना का मुख्य उद्देश्य है कि जिले में श्वसन संबंधी बीमारियों का सटीक और त्वरित इलाज संभव हो सके। अब तक, उत्तरकाशी जैसे दूरस्थ क्षेत...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें