उत्तरकाशी

प्राप्त जानकारी के आधार पर तहसील मोरी के आराकोट क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से निम्नवत जानमाल का नुकसान होने की सूचना है-
ग्राम माकुड़ी-
1-  श्री चतर सिंह पुत्र श्री कुंदन सिंह के परिवार के 7 लोग मलवे में दब गए हैं,
2- शोभना पत्नी श्री उपेंद्र सिंह की बहने से मृत्य हो गई है
 आराकोट
1 बिजेंद्र चौहान निवासी बिजनौर हाल प्रवक्ता हिंदी जीआईसी आराकोट उम्र लगभग 55-56 वर्ष
2- बिजेंद्र चौहान उक्त की पुत्री उम्र लगभग 25 वर्ष
3- तोषित पुत्र रोहित निवासी आराकोट उम्र 3 वर्ष
टिकोची
1- एक पिकअप में 2 व्यक्ति निवासी बिजनौर, यूपी, वहांन में सोए थे, के वाहन सहित बहने की सूचना है।
सनेल
5-6 नेपालियों के बहने की सूचना है

*वाहन*
1- चीवां में 1 ट्रक , 1 पिकअप
2-टिकोची में 4 वाहन
3- माकुड़ी में 2 वाहन, बहने की सूचना है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार