बटर फेस्टिवल  के दिन बुग्यालों के अन्दर विचरण न करे सैलानी : डीएम

उत्तरकाशी

आगामी 17 अगस्त को आयोजित होने वाले दयारा बटर फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने संबंधित विभाग व दयारा पर्यटन समिति,होटल एसोसिएशन के साथ बैठक की।
जिला सभागार में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी  ने समिति को सक्त निर्देश देते हुए कहा कि बटर फेस्टिवल में बुग्यालों के अन्दर कतई विचरण न किया जाए। उन्होंने माननीय उच्च न्यायलय के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दयारा पर्यटन समिति को दिए।  जिलाधिकारी ने कहा कि प्लास्टिक पूर्णतया प्रतिबंधित है इसलिए मेले में कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक अथवा प्लास्टिक बरसाती इत्यादि कतई साथ लेकर नहीं जाएगा। उन्होंने मेले परिसर में कूड़दान, अस्थाई शौचालय व पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। कहा कि पर्व में किसी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या न हो इस हेतु एक मेडिकल टीम की तैनाती करना सुनिश्चित करें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार