अभिभावक शिक्षक संघ की नबीन कार्यकारणी का गठन

पवन अध्यक्ष और सुरेश बने सचिव

उत्तरजाशी

राजकीय बालिका इंटर कालेज चिन्यालीसौड़ में अभिभावकों और शिक्षकों की बैठक हुई जिसमें विद्यालय से जुड़ी सभी गतिविधयों पर बिस्तर पूर्वक चर्चा हुई और नए सत्र 2019-20 के लिए  अभिभावक शिक्षक संघ की नई कार्यकारणी का गठन हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर पवन कुमार को सर्व सम्मति से चुना गया वहीँ उपाध्यक्ष पद पर कमला राणा (प्रधानाचार्य) ,सचिव सुरेश कुमार,सहसचिव बिजेंद्र कोहली,कोषाध्यक्ष रतन लाल और सदस्यों के रूप में आशीष,संदीप,विनोद,बासु पंवार,प्रमिला भंडारी का चुना गया। विद्यालय प्रधानाचार्य ने बैठक में विद्यालय की सभी गतिविधियों और समस्याओं को पटल पर रखा पीटीए प्रभारी गीता उनियाल ने बैठक में विद्यालय की प्रगति की आख्या सभी नवनिर्वाचित सदस्यों के समक्ष रखा नवनिर्वाचित अध्यक्ष के द्वारा  विद्यालय की सभी समस्याओं का निस्तारण करने का आस्वाशन दिया इस मौके नगर पार्षद पवित्रा देवी ने भी बैठक में अपने विचार रखे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार