विकास नगर में भी चलाया सफाई अभियान

 विकास नगर

विश्व पर्यावरण के अवसर पर ग्राम पंचायत भीमावाला विकास नगर मे ग्राम प्रधान फिरोज खान के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में मंदिर परिसर बावड़ी  मे सफाई अभियान चलाया गया ।
      इस अभियान को सफल बनाने मेआंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती अंजना धीमान, आशा कार्यकत्री,निर्मला देवी ,वार्ड मेंम्बर व c. अनीता,सुर संगम म्यजिक इंस्ट्यूट की प्रधानाचार्या भण्डारी ,वसुंधरा, बबली, प्रेमलता, नीरज कुमार,अध्यापिका -सुधा चौहान,मधु ,बेबी ,सुनीता आदि लोगों ने यह अभियान सफल  बनाया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन