विकास नगर में भी चलाया सफाई अभियान

 विकास नगर

विश्व पर्यावरण के अवसर पर ग्राम पंचायत भीमावाला विकास नगर मे ग्राम प्रधान फिरोज खान के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में मंदिर परिसर बावड़ी  मे सफाई अभियान चलाया गया ।
      इस अभियान को सफल बनाने मेआंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती अंजना धीमान, आशा कार्यकत्री,निर्मला देवी ,वार्ड मेंम्बर व c. अनीता,सुर संगम म्यजिक इंस्ट्यूट की प्रधानाचार्या भण्डारी ,वसुंधरा, बबली, प्रेमलता, नीरज कुमार,अध्यापिका -सुधा चौहान,मधु ,बेबी ,सुनीता आदि लोगों ने यह अभियान सफल  बनाया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार