कर्मचारी एक्ट के अंतर्गत हो शराबी सख़्स पर कार्यवाही : स्वास्थ्यकर्मी
उत्तरकाशी
आपको बता दे शनिवार देर रात आपात कालीन सेवा में काम कर रहे डॉक्टर और कर्मचारी के साथ शराब के नशे में धुत्त होकर एक सख़्स ने बदतमीजी की जिसको लेकर जिला अस्पताल के सभी कर्मचारी धरने पर बैठ रखे हैं और जिसके कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों की खासी फजीहत हो रही है वही दूसरी और स्वास्थ्य कर्मी शराबी सख़्स पर कार्यवाही को अड़े हुए है कर्मचारी यूनियन के लोगो का आरोप है कि प्रसाशन उक्त सख़्स पर कार्यवाही करने के बजाय बचाने में जुटा है कर्मचारी यूनियन का कहना है उक्त सख़्स पर कर्मचारी एक्ट के तहत कार्यवाही हो।
राजेश रतूड़ी भटवाड़ी/उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के सीमांत क्षेत्र भटवाड़ी प्रखंड के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख और वरिष्ठ नेता जगमोहन रावत जी के आकस्मिक निधन के बाद उनके पैतृक घाट पर पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। कल रात हृदय गति रुकने के कारण उनका निधन हो गया। जैसे ही यह दुखद समाचार क्षेत्र में फैला, सुबह से ही उनके निज आवास ग्राम बारसू में शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। दोपहर 12 बजे उनके पार्थिव शरीर को बारसू से पाला होते हुए स्वारीगाड़ स्थित पैतृक घाट तक लाया गया। इस दौरान लोगों ने "जब तक सूरज चांद रहेगा, जगमोहन तेरा नाम रहेगा" के नारों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके पुत्रों ने मुखाग्नि देकर उनका अंतिम संस्कार किया। नेता जगमोहन रावत को अंतिम विदाई देने के लिए क्षेत्र के विभिन्न गांवों से भारी संख्या में लोग पहुंचे। अन्तिम विदाई देने वालो में गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, भाजपा नेता सूरतराम नौटियाल, जगमोहन रावत, घनानंद न...
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : हिटाणू गांव के ग्रामीण अपने क्षेत्र में हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर का लम्बे समय से विरोध करते आ रहे है जिको लेकर भूतत्व एवं खनिज निदेशालय सहित विभिन्न जगहों पर ग्रामीण अपनी आपती दर्ज करा चुके है बावजूद इसके कि प्रशासन ग्रामीणों को नजर अंदाज कर हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर को नहीं हटा रहा है जिससे ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा बुधवार को गांव की महिला व पुरुष उत्तरकाशी के कल्कट्रेट परिसर में पहुंचे जहा पर नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया है। हीटाणू गांव के ग्रामीण गंगा वेली विकास समिति के अध्यक्ष नवनीत उनियाल के नेतृत्व में कल्कट्रेट परिसर पहुंचे जहा पर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर क्षेत्र से हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर को हटाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह के प्लांट लगने से पर्यावरण को खतरा पैदा हो रहा हे क्षेत्र में कई वन्य जीव विलुप्त हो रहे है तथा क्षेत्र की उपजाऊ भूमि का न नष्ट होना,पेय जल स्रोतों का सुख जाना आदि कई स्...
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : कपिल मुनि जनकल्याण समिति के नेतृत्व में मातली गांव के एक शिश्ट मंडल ने डीएम उत्तरकाशी डॉ मेहरबान बिष्ट से मुलाकात कर मातली गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही वाहन दुर्घटनाओं को रोकने की मांग की है तथा रोकथाम को लेकर सुझाव भी दिए। मातली गांव के ग्रामीणों का कहना है कि "राजमार्ग मातली गांव के लिए विकास के बजाय अभिशाप बनता जा रहा है। तेज गति से चल रहे वाहनों से आए दिन यहां पर दुर्घटनाएं घटित हो रही है जिसकी चपेट में नोजवान, बच्चे ,महिलाएं एवं बुजुर्ग चोटिल हो रहे हैं। दुर्घटनाओं के कारण कई लोगो की मौत भी हो चुकी है। हाल ही में 10 नवम्बर को गांव का एक बुजुर्ग फुटपाथ पर चल रहा था अचानक तेज रफ्तार से आई मोटरसाइकिल वाले ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई थी पूर्व में भी इसी तरह की कई दुर्घटनाएं घट चुकी है। राजमार्ग के बनने से अब तक लगभग 2 वर्ष की अवधि में ही मातली क्षेत्र में 22 छोटी बड़ी वाहन दुर्घटनाए ही चुकी है जिन्हें रोकना परम आवश्यक हो गया है रोकथाम को लेकर ग्रामीणों ने कुछ सुझाव न दिए...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें