कर्मचारी एक्ट के अंतर्गत हो शराबी
 सख़्स पर कार्यवाही : स्वास्थ्यकर्मी

उत्तरकाशी

आपको बता दे शनिवार देर रात आपात कालीन सेवा में काम कर रहे डॉक्टर और कर्मचारी के साथ शराब के नशे में धुत्त होकर एक सख़्स ने बदतमीजी की जिसको लेकर जिला अस्पताल के सभी कर्मचारी धरने पर बैठ रखे हैं और जिसके कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों की खासी फजीहत हो रही है वही दूसरी और स्वास्थ्य कर्मी  शराबी सख़्स पर कार्यवाही को अड़े हुए है कर्मचारी यूनियन के लोगो का आरोप है कि प्रसाशन उक्त सख़्स पर कार्यवाही करने के बजाय बचाने में जुटा है कर्मचारी यूनियन का कहना है उक्त सख़्स पर कर्मचारी एक्ट के तहत कार्यवाही हो।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार