बीएसएनएल के कर्मचारियों को मोरी में उनके ही कार्यलय में बनाया बंधक

जिलाधिकारी से वार्ता के बाद देर साँय किया रिहा

15 दिनों से बंद पड़ी है मोरी में बीएसएनएल की सेवाएं

गुरुवार को चार घंटे तक रहा चक्का जाम व बाजार बंद

यस डी ओ से दो घंटे की बातचीत के बाद खुला चक्का जाम

               वीरेंद्र चौहान की रिपोर्ट


पुरोला::: जनपद के दूरस्थ प्रखंड मोरी में विगत 15 दिनों से बीएसएनएल की सेवाएं बंद होने से मोरी के स्थानीय व्यापारीयो व जनप्रतिनिधियो ने बुधवार को   बीएसएनएल  जे इ समेत चार कर्मचारियों को उनके ही कार्यलय में ही देर साँय तक बंधक बना कर रखा जिनको की जिलाधिकारी व बीएसएनएल के उच्च अधिकारियो से वार्ता कर इस शर्त पर  रिहा किया गया की गुरुवार को बीएसएनएल के उच्च अधिकारी मोरी आकर ही बात करंगे                         
बीएसएनएल की बदहाल सेवाओं को ले कर स्थानीय व्यापरियो व जनप्रतिनिधियो निगम के जे इ समेत चार कर्मचारियों को देर साँय तक  बंधक बना कर रखा आज  गुरुवार को भी व्यापारियो,ग्रामीणों एवम् जनप्रतिनिधियो ने प्रातः 7 बजे से चक्काजाम एवम बाजार  बन्द किया ।
 लगभग 4 घण्टे के चक्का जाम व बाजार बंद के बाद बीएसएनएल के एस0डी0ओ0 चतर सिंह चौहान से वार्ता कर खोल दिया गया। ब्यापार मण्डल अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि दूर संचार के एस डिओ0 से वार्ता की गई उन्होंने शीघ्र दूर संचार ब्यवस्था बहाल करने का आश्वासन दिया है यदि तय समय के अंतर्गत ब्यवस्थाओं को नही सुधारा गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। चक्काजाम के इस कार्यक्रम में रमेश चौहान,जयचंद,संजय राणा,जयवीर रावत,महावीर राणा,दर्शन रावत,विनोद रावत आदि दर्जनों ब्यापारी एवम जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार