नमामी गंगे योजना के अंतर्गत हो धाम में घाटों की सुरक्षा का इन्तजाम : सुरेश सेमवाल

गंगोत्री धाम

विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में गंगा का मुख्य मन्दिर और उदगम स्थान होने के बावजूद भी यहां के गंगा घाटों पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना  नमामि गंगे  का काम अभीतक शुरू भी हुआ जबकि यहाँ पर काम सबसे पहले होना चाहिए था    यह कहना है श्री 5 मन्दिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल का ।                              समिति के अध्यक्ष ने बताया कि गंगोत्री धाम में इस वर्ष  अबतक 3 लाख से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं और दिनों दिन बढने की उम्मीद है । और यहां के गंगा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात नही है पिछले वर्ष यहां पर यात्रियीं के बहाने की घटना हो चुकी है । वावजूद इसके पूरे देश मे नमामि गंगे के न्तर्गत काम चल रहा है और गंगोत्री धाम में अभी शुरू भी नही हुआ है जबकि समिति के द्वारा साशन प्रसाशन को कईबार धाम  की स्थिति से अवगत कराया जा चुका है । किन्तु सरकार का इस और कोई ध्यान नही है सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात न होने से गंगा घाटों में हमेशा अप्रिय घटना घटने का अंदेशा बना रहता है सरकार को चाहिए कि जल्द ही घाटों में नमामि गंगे के न्तर्गत सुरक्षा कार्य करवाएं ताकि धाम आनेवाला यात्री सुरक्षित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार