ब्रम्हकुमारी की और से दो दिवसीय हैप्पीनेस कार्यक्रम आयोजित

उत्तरकाशी

दो दिवसीय हैप्पीनेस कार्यक्रम के तहत प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के  जोशियाड़ा सेवा केन्द्र द्वारा विश्वनाथ मंदिर सभागार में अलविदा तनाव पर आधारित निशुल्क तनाव मुक्ति एवं मेडिटेशन अनुभूति शिविर का दो दिन तक आयोजन किया जा रहा है।
 जिसमे  इंदौर से आयी ब्रह्मकुमारी  पूनम ने शिविर के पहले दिन हर समयआनंद की अनुभूति करने के गुर सिखाये।

इससे पूर्व ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय के जोशियाड़ा सेवा केंद्र में प्रेसवार्ता बुलाकर तनाव मुक्ति विशेषज्ञ  ब्रह्मकुमारी पूनम ने पत्रकारों से वार्ता कर शिविर के मुख्य उद्देश्यों के बारे में जानकारी साझा की।
इस अवसर पर यमुनोत्री क्षेत्र के विधायक केदार सिंह रावत,  नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉ सकलानी, डॉ प्रेम पोखरियाल, संजीव बहुगुणा सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं दर्जनों लोगों ने शिविर का लाभ उठाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी