उत्तरकाशी।
यमुनोत्री का मजदूर पिटाई का मामला हुआ शांत

यात्री के साथ अभद्रता पर पुलिस ने की मजदूर की पिटाई

 मजदूर की पिटाई ने तूल पकडा तो  यमनोत्री सहित बेस केम्प जानकीचट्टी में पुलिस के खिलाफ़  मजदूरों ने एकत्रित होकर किया प्रदर्शन 
 जिससे चलते जानकीचट्टी में गहमागहमी एवं तनाव का माहौल हो गया  और यात्रियों की घण्टो खासी फजियत हुई
  इस बीच वीडियो बना रहे एक पुलिस कर्मी के  साथ गुस्साई भीड़ की धक्का मुक्की भी होने की खबर है 

मामले को बढ़ता देख आनन फानन में प्रशासन ने मौके पर पहुचकर बीच बचाव कर किसी तरह मामले को शांत कर यात्रा सुचारू करने में कामयाबी हासिल की ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी