प्रेस वार्ता कर डीएम ने साझा किए निर्वाचन आयोग के मतगणना के दिशा निर्देश


उत्तरकाशी


23 मई को मतगणना को लेकर जिलाधिकारी डा आशीष चौहान ने प्रेस और सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों की एक सयुक्त बैठक बुलाई जिसमे उन्होंने चुनाव आयोग से आये दिशा निर्देशों को प्रेस और राजनीतिक पार्टियों के लोगो के सामने रखा उन्होंने बताया कि इसबार केवल प्रेस को ही मतगणना स्थल के मीडिया सेन्टर तक ही केवल एक मोबाइल फोन  लेजाने की छूट होगी। प्रेस के अलावा अन्य मतगणना कर्मियों,राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को इसबार मतगणना स्थल के बाहर गांधी विद्या मन्दिर में बनाए गए मोबाइल कलेक्शन सेन्टर में जमा करने होंगे। जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और सुरक्षा का जायजा लिया। मत गणना के दिन सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि मत गणना को लेकर पुलिस  सुरक्षा की पूरी तैयारी की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी