उत्तरकाशी

ह्रदय गति रूकने ने चालक की मौत

अपनी सुजबूज से बचाई 30 यात्रियों की जान

       गंगोत्री धाम यात्रा पर आए गुजरात सूरत के 30 यात्री अपनी बस पर  गंगोत्री के दर्शन कर लौट रहे थे अचानक भटवाडी के पास बस चालक की तबीयत बिगड़ने लगी बस चालक ने  सुजबूज का परिचय देते हुए बस को किनारे खड़ा कर अपनी हालत ज्यादा खराब होने पर बस में सवार कुछ यात्री  व वहां पर  मौजूद स्थानीय लोगो ने अपने निजी वाहन से  बस चालक को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाडी ले जाया गया जहां पहुंचते ही वहां पर मौजूद डॉक्टर के द्वारा बस चालक की हृदय गति रुकने के कारण मृत घोषित कर दिया  बस चालक ने अपनी जान तो गवाही परंतु बस पर बैठे 30 यात्रियों की जान सुरक्षित बचाई बस चालक  भारत सिंह पंवार ऋषिकेश के निवासी थे

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी