सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने कैदियो को दी  कानूनी जानकारी और उनकी समस्याएं सुनी


उत्तरकाशी


विधिक सेवा प्रधिकरण उत्तरकाशी की सचिव सुश्री दुर्गा शर्मा (सिविल जज) ने शुक्रवार को टिहरी जेल का निरीक्षण किया तथा उत्तरकाशी के 46 कैदियों  से मिली और उनको विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा चलाई जा रही सभी कानूनी जानकारी मुहैया करवाई तथा जेल में कैदियो की समस्या सुनी और उनके निस्तारण का कैदियो को भरोषा दिलाया । 

सुश्री दुर्गा शर्मा ने बताया जब वे जेल में कैदियों से मिली तो अधिकतर कैदियों ने जेल में टेलीफोन बूथ न होने के कारण घर के सदस्यों से बात न होना सबसे बड़ी समस्या बताई। कैदियो ने जेल परिसर के अन्दर टेलीफोन बूथ खोलने की मांग की प्रधिकरण की सचिव ने कैदियो को  प्ली बारगनिंग (एक स्वेच्छिक प्रक्रीया जो 2006 में एक अमेंडमेंट जोड़ा गया था) के बारे में बताया उन्होंने बताया कि कुछ कैदी जो पढ़ाई करना चाहते हैं, वे जेल में रहकर अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं ऐसे कैदियो को मौका दिया जाय कैदियो ने प्रधिकरण के माध्यम से मांग की। कई कैदियो ने बताया कि उनके वकील उनके सम्पर्क में नही रहते है और कुछ कैदियो ने अपने वकील बदलने की बात कही इस मौके पर उनके साथ जेलर आरएम राणा के अलावा जेल कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी