उत्तरकाशी

रैथल,बन्दराणी और दयारा बुग्याल को जाने वाला पैदल  रज्जु मार्ग भटवाड़ी गाँव की सीमा पर विगत कई सालों से खस्ताहाल स्थिति में है इस पर चलने वाले लोग जान जोखिम डालकर चल रहे हैं  किसी बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नही किया जा सकता है दो गांवों भटवाड़ी और बन्दराणी की सीमा होने के कारण कोई भी ग्राम सभा इस पर काम नही कर रही है किंतु जिसका खामियाजा आम राहगीरो को भुगतना पड़ रहा है पैर फिसलने पर सैकड़ो मीटर गहरी खाई में गिरने का अंदेशा बना रहता है तथा ऐसा लगता है कि प्रसाशन किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है उसके बाद ही चेतेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार