हिन्दू पंचांग के अनुसार बैशाख माह में में नए साल के आगमन पर तहसील  मुख्यालय भटवाड़ी के वन बिश्राम गृह में लगने वाले बैशाखी मेले में समेश्वर देवता रैथल,समेश्वर देवता पाही,कण्डार देवता द्वारी और नाग देवता मल्ला के द्वारा गंगा स्नान किया जाता है उसके पश्चात क्षेत्र के सभी नर नारी वन बिश्राम गृह में एकत्रित होते है और यहां पर नए साल के आगमन की खुशी में देव डोलियों को नचाते है और डोल दमाऊ की थाप पर रासो नृत्य करते है मेले के समापन के बाद सभी जन समूह डोलियों के साथ भास्करेश्वर मन्दिर पहुचकर दर्शन करते है और वहां पर देव डोलियों से अपने शंखाओ का समाधान न्योता पूछकर करते है और खुशहाली का आशीर्वाद लेते है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार