उत्तरकाशी जिले में धूमधाम से मनाया हरेला पर्व 1डीएम, विधायक सहित जिले के कई आला अधिकारी रहे मौजूद
राजेश खूड़ी उत्तरकाशी । *संस्कृति और प्रकृति के बीच पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रसिद्ध लोकपर्व हरेला की शुरुआत बुधवार को पूरे उत्साह के साथ हुई। इस अवसर पर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के बादमुख्य अतिथि विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य , पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल, नगर पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान ने जिला मुख्यालय के समीप कोटियाल गांव के पुलिस फायर स्टेशन के निकट संयुक्त रूप से पौधारोपण कर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। *अधिकारी,कर्मचारी और जनसामान्य से बढ़ चढ़कर किया वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग* इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। सभी ने मिलकर विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधे लगाए तथा जिलेभर में हरेला को अभियान के रूप में मनाने और बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किए जाने का संदेश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, सीडीओ एस एल सेमवाल, एडीएम मुक्ता मिश्र, डीएफओ डी.पी बलूनी, ए...